दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दूसरे ODI से पहले बुरी तरह चक्कर आ रहे थे, लगा था नहीं खेल पाऊंगा : स्टीव स्मिथ - aus vs ind news

स्मिथ ने लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा, "मैं नहीं जानता था कि मैं आज खेलूंगा. मुझे सुबह बहुत तेज चक्कर आ रहे थे और मुझे काफी परेशानी हो रही थी."

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

By

Published : Nov 30, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:06 AM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खुलासा किया कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले उन्हें बहुत तेज चक्कर (वर्टिगो) आ रहे थे और उनका मैच में खेलना निश्चित नहीं लग रहा था जिसमें उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- NZvsWI: बारिश के कारण तीसरा मैच रद, कीवियों ने 2-0 से जीती सीरीज

स्मिथ के 64 गेंद में बनाये गये 104 रन से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे वनडे में चार विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत को 51 रन से हराकर वनडे श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.

हालांकि पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें 'क्रीज पर थोड़ी देर तक अच्छा नहीं लग रहा था.'

स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल

स्मिथ ने लगातार दूसरा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा, "मैं नहीं जानता था कि मैं आज खेलूंगा. मुझे सुबह बहुत तेज चक्कर आ रहे थे और मुझे काफी परेशानी हो रही थी."

स्मिथ ने कहा कि टीम के डॉक्टर लेग गोल्डिंग ने उनका उपचार कर राहत दिलायी जिसके लिये उन्होंने उनके सिर के लिये कई मूवमेंट कराये जो वर्टिगो (बिनाइन पैरोक्सीमल पॉजिशनल वर्टिगो- बीपीपीवी) के उपचार के लिये कराये जाते हैं. कान के अंदर समस्या से बीपीपीवी होता है.

यह भी पढ़ें- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ने उद्देश्य हासिल नहीं किया : बार्कले

उन्होंने कहा, "डॉक्टर ने मुझे लगता है कि सुबह छह बार मेरे सिर को घुमाने की प्रक्रिया की. जिससे थोड़ा सुधार हुआ. खुश हूं कि मैं एक और अच्छी पारी खेल पाया और टीम की मदद कर पाया."

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details