दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन के चलते टी20 मैच पर मंडराया खतरा - गुवाहाटी टी20 news

नागरिकता (संशोधन) विधेयक के कारण हो रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच पांच जनवरी को गुवाहाटी में होने वाले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. बीसीसीआई और असम क्रिकेट संघ सुरक्षा स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है.

Guwahati T20
Guwahati T20

By

Published : Dec 15, 2019, 3:09 PM IST

नई दिल्ली:भारत और श्रीलंका के बीच पांच जनवरी को गुवाहाटी में होने वाले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले को देखते हुए बीसीसीआई और असम क्रिकेट संघ (एसीए) नागरिकता (संशोधन) विधेयक के कारण हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण सुरक्षा स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है.

श्रीलंका की टीम तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की संक्षिप्त सीरीज के लिए भारत आ रही है जिसकी शुरुआत गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होगी, लेकिन शहर की मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.

एसीए के उपाध्यक्ष परीक्षित दत्ता ने मीडिया को बताया, ''फिलहाल हम नहीं बता सकते कि गुवाहाटी में टी20 इंटरनेशनल मैच होगा या नहीं. सभी प्राधिकरण (राज्य पुलिस, गृह मंत्रालय) स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. हमें कुछ देर इंतजार करना होगा. अब भी तीन हफ्ते का समय बचा है इसलिए हमें उम्मीद रखनी होगी."

संशोधन) विधेयक के विरोध में बैठे लोग

बीसीसीआई और एसीए दोनों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि ये इंटरनेशनल टीम की सुरक्षा का सवाल है.

गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन के कारण असम और सेना के बाद रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे दिन का खेल रद्द करना पड़ा और खिलाड़ी अपने होटलों में ही रहे. असम और ओड़िशा के बीच नौगांव में अंडर-19 कूच बेहार ट्रॉफी मैच भी रद्द कर दिया गया और मेहमान टीम को हाईवे पर होटल में रुकने को बाध्य होना पड़ा जिससे कि टकराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचा जा सके.

अगरतला में त्रिपुरा के खिलाफ पहले दौर का रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाली झारखंड की टीम कोलकाता में रुकी हुई है और उसे 17 दिसंबर से असम के खिलाफ होने वाले टीम के दूसरे मैच से पहले बीसीसीआई की स्वीकृति का इंतजार है.

बीसीसीआई और असम क्रिकेट संघ

बीसीसीआई के अधिकारियों को हालांकि अगले तीन हफ्तों में गुवाहाटी में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ''इस समय भारत बनाम श्रीलंका मैच के स्थानांतरण को लेकर प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी होगी. हां, हम सभी सुरक्षा की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और समय करीब आने पर हम फैसला करेंगे. तब तक बीसीसीआई इंतजार करेगा."

यह पूछने पर कि गुवाहाटी के मैच की मेजबानी में असमर्थ रहने पर क्या बीसीसीआई वैकल्पिक स्थल को लेकर तैयार है, अधिकारी ने कहा, ''फिलहाल हमने किसी वैकल्पिक स्थल को नहीं चुना है लेकिन अपरिहार्य कारणों की स्थिति में हम हमेशा विकल्प के साथ तैयार रहते हैं. फिलहाल उम्मीद करते हैं कि चीजें सामान्य होंगी और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैच हो पाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details