दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गुस लोगी को बनाया गया वेस्टइंडीज का अंतरिम कोच - CRICKET NEWS

गुस लोगी को वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच चुना गया है. गुस लोगी ने वेस्टइंडीज के लिए 52 टेस्ट और 158 वनडे मुकाबले खेले थे.

COACH

By

Published : Oct 17, 2019, 12:56 PM IST

सेंट जोन्स : पूर्व बल्लेबाज गुस लोगी को वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है. गुस, हेंडरसन स्प्रिंगर की जगह लेंगे जो क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को कोचिंग एजुकेशन प्रोग्राम में मदद करना जारी रखेंगे. गुस लोगी ने वेस्टइंडीज के लिए 52 टेस्ट और 158 वनडे मुकाबले खेले थे.

गुस 2017 से महिला टीम के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे. उनका सबसे पहला काम टीम को भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयार करना होगा जो एक नवंबर से एंटीगुआ में शुरू होगा.

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, "गुस का वेस्टइंडीज क्रिकेट के साथ एक खिलाड़ी और एक कोच के रूप में लंबा इतिहास रहा है. वे पिछले दो साल से महिला टीम का हिस्सा हैं और खिलाड़ियों की तकनीक एवं कौशल को जानते हैं. मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज और फिर अगले साल होने वोले टी-20 विश्व कप के लिए टीम को तैयार करने में अपनी कड़ी मेहनत जारी रखेंगे."

नए मुख्य कोच के चयन की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details