सेंट जोन्स : पूर्व बल्लेबाज गुस लोगी को वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है. गुस, हेंडरसन स्प्रिंगर की जगह लेंगे जो क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) को कोचिंग एजुकेशन प्रोग्राम में मदद करना जारी रखेंगे. गुस लोगी ने वेस्टइंडीज के लिए 52 टेस्ट और 158 वनडे मुकाबले खेले थे.
गुस 2017 से महिला टीम के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे. उनका सबसे पहला काम टीम को भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए तैयार करना होगा जो एक नवंबर से एंटीगुआ में शुरू होगा.