साउथप्टन : शनिवार को विश्व कप 2019 के एक मुकाबले में अफगानिस्तान को भारत से 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद अफगानिस्तान टीम के कप्तान गुलबदिन नाइब ने भारत के तेज गेंदबाजों को हार का मुख्य कारण बताया.
INDvsAFG : अफगानिस्तानी कप्तान ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताया हार का कारण, देखें Video
अफगानिस्तान टीम जीत के इतना करीब आ कर चूकने पर कप्तान गुलबदिन नाइब ने कहा,"टूर्नामेंट के शुरुआत में चार मैच हम बुरी तरह हारे. फिर हमने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ खेला, दोनों अच्छी टीमें हैं. हम दिन पर दिन बेहतर हो रहे हैं. जैसी टीम मैं चाहता था अब हम वो बन चुके हैं."
यह भी पढ़ें- वीडियो: बुमराह-शमी की तारीफों के पुल बांधते दिखे जाधव, बोले- हमें इनपर पूरा भरोसा है
वहीं, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा,"हम देख रहे थे कि विकेट समय के साथ और धीमी होती जा रही है इसलिए हम सटीक रहने और स्टम्प टू स्टम्प गेंद करने की कोशिश कर रहे थे. ये बड़ा मैदान है और यहां रिवर्स स्विंग भी मिल रही थी, लेकिन आपको अपनी यॉर्कर पर ज्यादा निर्भर रहना होता है और स्थिति के हिसाब से खेलना होता है. ये मुश्किल मैच था, लेकिन मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा था."