जेसन के बिना इंग्लैंड के उतरने से खुश हैं नैब, Video में देखें मेजबानों के बारे में क्या कहा - gulbadin naib
अफगानिस्तान की टीम आज आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक खेले गए चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है. मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नैब ने अपनी लगातार चार हार और जेसन रॉय के बारे में बात की है.
naib
मैनचेस्टर :विश्व कप 2019 में लगातार चार हार के बाद टीम अफगानिस्तान आज मेजबान टीम इंग्लैंड का सामना करेगी. मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान गुबदिन नैब ने कहा है कि वे भाग्यशाली हैं कि उनके खिलाफ जेसन रॉय नहीं खेलेंगे.