दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जेसन के बिना इंग्लैंड के उतरने से खुश हैं नैब, Video में देखें मेजबानों के बारे में क्या कहा - gulbadin naib

अफगानिस्तान की टीम आज आईसीसी विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड का सामना करेगी. टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम को अभी तक खेले गए चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है. मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नैब ने अपनी लगातार चार हार और जेसन रॉय के बारे में बात की है.

naib

By

Published : Jun 18, 2019, 9:37 AM IST

मैनचेस्टर :विश्व कप 2019 में लगातार चार हार के बाद टीम अफगानिस्तान आज मेजबान टीम इंग्लैंड का सामना करेगी. मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान गुबदिन नैब ने कहा है कि वे भाग्यशाली हैं कि उनके खिलाफ जेसन रॉय नहीं खेलेंगे.

देखिए वीडियो
नैब ने अपनी लगातार चार हार के बारे में कहा,"हम अपने हर मैच में अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर मैं अपनी टीम को देखूं तो जिस तरह उन्होंने पिछले मैच में खेला वो मुझे अच्छा नहीं लगा. पिछले एक-दो साल से हम मिडल में सब कुछ डालने की कोशिश कर रहे हैं, हमारे अंदर मैचों में अच्छा करने का पोटेंशियल है, लेकिन हम पिछले चार मैचों में अच्छा नहीं कर सके हैं. हमने बैटिंग, बॉलिंग दोनों में ही अच्छा किया."
टीम अफगानिस्तान
कप्तान गुलबदिन नैब ने जेसन रॉय के बारे में कहा,"हमारे लिए अच्छा है कि जेसन रॉय नहीं खेल रहे, लेकिन मैं श्योर नहीं हूं. ये क्रिकेट है और रॉय दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से हैं. पिछले मैच में उन्होंने 150 रन बनाए थे, वो उनकी शानदार पारी थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details