दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अफगानी कप्तान ने दी चोटिल राशिद खान के बारे में अहम जानकारी - gulbadin naib

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते वक्त राशिद खान को सिर में चोट लग गई थी. राशिद के सेहत के बारे में उनके कप्तान ने अहम जानकारी दी है.

rashid

By

Published : Jun 9, 2019, 2:32 PM IST

टॉन्टन : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान गुलबदिन नाइब ने बताया है कि लेग स्पिनर राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान लगी सिर में चोट से उभर गए हैं. साथ ही अब वे अगले मैच में भी खेल सकते हैं.

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वे गेंदबाजी नहीं करवा पाए और उनकी टीम को सात विकेट से हार का सामान करना पड़ा था. शनिवार को पहली पारी में लॉकी फर्गुसन की बाउंसर से राशिद खान को सिर पर चोट लग गई थी. लॉकी की बाउंसर सीधे जा कर राशिद खान के हेल्मट पर लगी और स्टंप्स पर जा लगी.

चोटिल होने के बाद राशिद खान
फिर राशिद खान का कॉनकशन टेस्ट के बाद उनको खेलने से मना कर दिया गया. टीम के कप्तान ने कहा है कि मैच के बाद राशिद खान अच्छा महसूस कर रहे थे, अब 15 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान को अपना अगला मैच खेलना है.नाइब ने पत्रकारों से कहा,"वो अच्छा महसूस कर रहा है. डॉक्टर ने कहा है कि वे मैदान में नहीं जा सकते. इसलिए उनको आराम की जरूरत है. अभी हमारे पास कुछ दिनों का समय है. अब वैसे वो ठीक है."

यह भी पढ़ें- मोर्गन ने जताया बटलर पर भरोसा, WI के खिलाफ बल्ला गरजने की है उम्मीद

उन्होंने आगे बताया,"मैंने फीजियो से पूछा थआ कि उनको आराम की जरूरत है या नहीं, कोई सिरदर्द तो नहीं है. अगले मैच से पहले हमारे पास एक हफ्ते के लिए आराम करने का समय है. अभी वो अच्छा महसूस कर रहा है. उसको अस्पताल जा कर कुछ टेस्ट करवाने चाहिए. वो ठीक है. अफगानी लोग स्ट्रांग होते हैं. इसलिए ये बहुत छोटी चीज थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details