दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पंत के रिवर्स स्वीप शॉट पर बोले पीटरसन, अब तक का सबसे शानदार शॉट - cricket news

सोशल मीडिया पर अब पंत के इस शॉट की हर कोई सराहना कर रहा है. पंत ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद को रिवर्स स्वीप करते हुए बेहतरीन छक्का लगाया था.

Greatest ever shot: Pietersen on Pant reverse scoop
Greatest ever shot: Pietersen on Pant reverse scoop

By

Published : Mar 13, 2021, 7:55 PM IST

अहमदाबाद: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत द्वारा शुक्रवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्के के लिए लगाए गए रिवर्स शॉट की हर ओर तारीफ हो रही है.

कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए पंत ने अपनी पारी के सातवें और आर्चर के दूसरे ओवर में शानदार रिवर्स शॉट खेलकर गेंद को छक्के के लिए भेज दिया.

सोशल मीडिया पर अब पंत के इस शॉट की हर कोई सराहना कर रहा है. पंत ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद को रिवर्स स्वीप करते हुए बेहतरीन छक्का लगाया था.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पंत के इस शॉट की तारीफ करते हुए कहा, "पंत ने अभी-अभी क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार शॉट खेला है जो क्रिकेट में कभी खेला गया है. 90 मील की रफ्तार वाली आर्चर की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए छक्का मारना अद्भुत है."

यह भी पढ़ें- Confirmed: संजना के हाथों में रचेगी बुमराह के नाम की मेहंदी, इस एक्ट्रेस ने की पुष्टी

पूर्व भारतीय आलराउंडर और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कहा, "ये नई पीढ़ी है, जो बिल्कुल निडर है. रिवर्स या कौन सा शॉट, पता नहीं क्या कहूं इसको. लेकिन एक तेज गेंदबाज को ऐसे मारने के लिए ऋषभ पंत को सलाम है. ऐसे ही खेलते रहें."

उनके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने भी पंत के इस शॉट का काफी सराहना की है. पंत ने मैच में 21 रन बनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details