दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जरूरी है कि शमी जैसे खिलाड़ी फील्डिंग के पैमाने तय करें: जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि सीनियर खिलाड़ी के ऊर्जावान होने से युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है.

Mohmmed Shami
Mohmmed Shami

By

Published : Aug 31, 2020, 5:40 PM IST

दुबई:किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने कहा है कि मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी अच्छी फील्डिंग कर युवा खिलाड़ियों के लिए पैमाने तय कर सकते हैं. आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच किया जा रहा है.

रोड्स ने पंजाब के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जारी एक वीडियो में कहा, "ऊर्जा के नजरिए से, मैं हमेशा सीनियर खिलाड़ियों की तरफ देखता हूं क्योंकि टीम में मयंक अग्रवाल, करुण नायर, दीपक हुड्डा जैसे युवा खिलाड़ी हैं."

मोहम्मद शमी

उन्होंने कहा, "लेकिन शमी जैसे खिलाड़ी मेरे लिए काफी अहम हैं क्योंकि उनकी तरफ हमेशा देखा जाता है और उनका सम्मान किया जाता है, खासकर क्रिकेटिंग दुनिया में."

उन्होंने कहा, "अगर ये लोग अच्छे पैमाने तय करते हैं तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए उनको फॉलो करना आसान होता है. इसलिए शमी को तेजी से गेंद फेंकते, सही तकनीक की इस्तेमाल करते हुए अच्छा लग रहा है. वो युवा खिलाड़ियों को बता रहे हैं कि उनके अंदर अभी भी काफी कुछ है."

मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर

पंजाब के साथ रोड्स का ये पहला सीजन होगा. वो इससे पहले मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन वो इससे पहले दो सीजन बाहर थे.

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का कोविड टेस्ट ऑल नेगटिव निकला है वहीं इस वक्त सभी खिलाड़ी आईपीएल की प्रैक्टिस शुरु कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details