दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेन स्टोक्स को अपना जीजा बनाना चाहता है ये पूर्व क्रिकेटर! - एशेज सीरीज

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उपकप्तान बेन स्टोक्स को दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं. उनकी ऐतिहासिक पारी के कारण टीम इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तीसरे मैच में एक विकेट से जीत का स्वाद चखा है. बेन स्टोक्स ने 135 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

ben

By

Published : Aug 26, 2019, 5:53 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:35 AM IST

लीड्स : जारी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है. इस जीत के बाद बेन स्टोक्स की काफी सराहना की जा रही है. 67 रनों पर ऑलआउट होने के बाद फैंस ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीद छोड़ दी थी. ये मैच इंग्लैंड ने एक विकेट से जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. इसके बाद बेन स्टोक्स के लिए दुनियाभर से बधाई वाले ट्वीट्स आ रहे थे. इसी में एक दिल छू लेने वाला ट्वीट इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी का भी आया.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने बेन स्टोक्स के लिए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- मेरी कोई बहन नहीं है लेकिन अगर होती तो मैं चाहता कि वो बेन स्टोक्स से शादी करे.

आपको बता दें कि ग्रीम स्वीन ने इंग्लैंड की ओर से साल 2010-11 में एशेज सीरीज खेली थी. वहीं एशेज सीरीज में बेन स्टोक्स की बात करें तो उन्होंने अपनी शानदार पारी की बदौलत एशेज सीरीज में कई रिकॉर्ड्स बनाए. वे किसी भी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी 135 रनों की नाबाद पारी तीसरा हाइएस्ट स्कोर बन गया है.

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश मीडिया पर गुस्साए जो रूट, दिया ऐसा करारा जवाब

गौरतलब है कि स्टोक्स ने अपनी 135 रनों की पारी में आठ छक्के और 11 चौके जड़े थे.

Last Updated : Sep 28, 2019, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details