दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत में टेस्ट सीरीज जीतना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि : स्वान

ग्राम स्वान ने कहा कि, 'हम 2010 में ऑस्ट्रेलिया में जीते, लेकिन मैंने वहां ज्यादा कुछ नहीं किया था. मैंने वहां सिर्फ एलेस्टर कुक को हजारों रन बनाते हुए और जेम्स एंडरसन को विकेट लेते हुए देखा था, लेकिन भारत में वो सीरीज मेरे जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक है.'

Grahm Swann

By

Published : Jul 15, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 10:57 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्राम स्वान ने कहा है कि भारत को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में मात देना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है.

इंग्लैंड ने 2012/13 में भारत को भारत में ही मात दी थी. उस सीरीज में स्वान ने 20 विकेट लिए थे और वह भारत के प्रज्ञान ओझा के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

स्वान ने एक फेसबुक पेज पर एक शो में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह मेरी एक स्पिनर के तौर पर सबसे बड़ी उपलब्धि साबित होती है."

ग्राम स्वान

उन्होंने कहा, "हम 2010 में ऑस्ट्रेलिया में जीते, लेकिन मैंने वहां ज्यादा कुछ नहीं किया था. मैंने वहां सिर्फ एलेस्टर कुक को हजारों रन बनाते हुए और जेम्स एंडरसन को विकेट लेते हुए देखा था, लेकिन भारत में वो सीरीज मेरे जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक है."

स्वान और उनके साथ स्पिन गेंदबाजी की बागडोर संभालने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पानेसर ने उस सीरीज में कुल मिलाकर 37 विकेट लिए थे.

स्वान इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक रहे है. उन्होंने 60 टेस्ट मैचों में 255 विकेट अपने नाम किए है. इसके अलावा उन्होंने 79 वनडे और 39 टी-20 मैच भी खेले है. जिसमे उन्होंने क्रमश 104 और 51 विकेट लिए है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details