दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्रीम स्मिथ ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की दिक्कतों को किया उजागर, कहा- ये कैंसर की तरह है - Graeme Smith news

ग्रीम स्मिथ ने उनके देश के क्रिकेट बोर्ड के अंदर रही दिक्कतों को उजागर करते हुए कहा है कि ये एक कैंसर की तरह है.

ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ

By

Published : Aug 2, 2020, 6:27 PM IST

जोहान्सबर्ग :पूर्व कप्तान और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि देश की क्रिकेट संस्था के भीतर आंतरिक एजेंडा एक 'कैंसर की तरह' है, जिसने इसे कुछ हद तक प्रभावित किया है.

स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि संगठन के भीतर कुछ समय तक एक कैंसर रहा है, और ये किसी भी तरह से अच्छा नहीं है. आप कोशिश करते हैं, बैठते हैं और काम करते हैं. इस संगठन में वरिष्ठ पदों पर कौन यह कर रहा है, और क्यों? अंत लक्ष्य क्या है? क्या ये क्रिकेट की सेवा कर रहा है?"

क्रिकेट साउथ अफ्रीका का लोगो

उन्होंने कहा, "ये थोड़ा स्पष्ट है कि हाई-प्रोफाइल पद पर कोई है, चाहे वो व्यवसाय के रूप में हो या बोर्ड के रूप में, क्योंकि संगठन में से कोई है जो कि इसे लीक कर सकते हैं और यह निराशाजनक है."

यह भी पढ़ें- Exclusive : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व फील्डिंग कोच सुमन शर्मा के साथ ETV BHARAT की खास बातचीत

स्मिथ ने कहा, "ये क्रिकेट की मदद नहीं करता, ये हमें संबंध बनाने में मदद नहीं करता, ये हमें आगे बढ़ने में मदद नहीं करता है. हम एक संगठन है जो अपना सारा समय क्रिकेट के खेल के बजाय इन अन्य चीजों के बारे में बात करने में बिताते हैं. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details