दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ग्रीम स्मिथ 3TC में 'टेक आ नी' के साथ करेंगे BLM का समर्थन - cricket news

स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक होने के नाते, टीम के पूर्व कप्तान होने के नाते, टीम का साथी, पिता, बेटा, दोस्त और सबसे अहम दक्षिण अफ्रीकी होने के नाते मैं इस शानदार आंदोलन का समर्थन कर गर्व महसूस कर रहा हूं."

Graeme smith
Graeme smith

By

Published : Jul 18, 2020, 1:39 PM IST

सेंचुरियन:क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि वो शनिवार को सुपरस्पोर्ट पार्क में होने वाले 3TC सोलीडारिटी कप में सभी खिलाड़ियों के साथ एक घुटने पर बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के आंदोलन का समर्थन करेंगे. अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद यह आंदोलन पूरे विश्व में जोर पकड़ रहा है.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी खिलाड़ियों ने एक घुटने पर बैठकर इस आंदोलन का समर्थन किया था.

स्मिथ ने कहा है कि, इस मुद्दे पर तटस्थ के लिए कोई जगह नहीं है.

स्मिथ ने ट्विटर पर लिखा, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक होने के नाते, टीम के पूर्व कप्तान होने के नाते, टीम का साथी, पिता, बेटा, दोस्त और सबसे अहम दक्षिण अफ्रीकी होने के नाते मैं इस शानदार आंदोलन का समर्थन कर गर्व महसूस कर रहा हूं."

उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर तटस्था की कोई जगह नहीं है. मैं लुंगी एनगिडी और पूरे विश्व में हमारे भाइयों और बहनों के साथ खड़ा हूं."

उन्होंने कहा, "मैं कल 3TC सोलीडारिटी कप में घुटने पर बैठकर इसका समर्थन करूंगा."

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 30 पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी और पांच प्रशिक्षकों ने एनगिडी के समर्थन में आने के लिए एक अपील पर हस्ताक्षर किया है और ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन किया है.

CSA ने पहले ही इस आंदोलन को अपना समर्थन जाहिर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details