मेलबर्न : पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान मैक्सवेल ने मानसिक रूप से थकावट के चलते क्रिकेट से थोड़े दिन के लिए दूरी बना ली थी. अब वो क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं और बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए शानदार तरीके से रन बनाए.
शॉट खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल बीबीएल में मैक्सवेल का शानदार प्रदर्शन
मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ शुक्रवार को मैक्सवेल ने 45 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेल अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स को जीत दिलाई. क्रिकेट डॉट कॉम डॉय एयू ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा है, "ये एक तरह से स्पाईडर थ्योरी की तरह थी, आप उनसे जितना डरते हो उससे ज्यादा वो आपसे डरते हैं."
उन्होंने कहा, "एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर आप बहुत सी गलतियां करते हो. आपकी इसलिए आलोचना की जाती है कि आप टीम को लक्ष्य तक नहीं ले जा पाए और गलत समय पर बचकाना शॉट खेल कर आउट हो गए." मुझे खुद पर यकीन रहता है. इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "मैच के दौरान जब मैं पिच पर होता हूं तो मेरे लिए ये कोई मायने नहीं रखता कि रन रेट 11 से ऊपर है, मुझे अपने आप पर यकीन रहता कि मैं बना लूंगा."
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया करता हूं
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बता दें कि 31 साल के हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थके हुए थे जिसके चलते मैक्सवेल ने कुछ दिन परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने और आराम करने के फैसला किया था. मैक्सवेल ने कहा- "मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मुझे क्रिकेट से कुछ दिन आराम करने की इजाजत दी."
मैं मानसिक रूप से बिल्कुल फिट हूं
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इसके फायदे देख सकता हूं, मैं मानसिक रूप से बिल्कुल फिट हूं. मेरे दिमाग में अब कुछ नहीं है. मैं अपनी दिल से सबकुछ निकाल चुका हूं और चीजों को बहतर तरीके से समझ रहा हूं." "मैं अब भी लोगों से अपने जीवन के बारे में अलग-अलग तरीके से बात कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि सब सामान्य हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अगले विश्वकप में खेलने के लिए टेस्ट से संन्यास लेने को भी तैयार ये ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
"ये बहुत अच्छा है कि मैं अब बल्लेबाजी के दौरान अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरे दिमाग में पुरानी बातों को लेकर अब कुछ नहीं चलता ना ही किसी तरह के अन्य विचार आते हैं." आपको बता दें कि हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवल को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल नहीं किया गया. ऑस्ट्रेलिया को भारत में तीन वन-डे मैच खेलने है, जिसका पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा.