लाहौर : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने उस समय उन खबरों का खंडन किया था, जिसमें कहा जा रहा है कि हेल्स जब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे थे तब वह कोरोनावायरस के लक्ष्ण से पीड़ित थे. हेल्स ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद कहा था कि वो कोरोना से संक्रमित नहीं थे, लेकिन अब पीएसएल की टीम कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने खुलासा किया है कि लीग को स्थगित करने का कारण ये भी था.
आप सभी को टेस्ट कराने चाहिए
हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं. इकबाल ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, " पाकिस्तान में उस समय रात के दो बज रहे थे और हमें एलेक्स हेल्स का मैसेज मिला जिसमें उन्होंने लिखा था-बॉस, मुझे कोरोना वायरस के लक्षण हैं और मुझे लगता है कि आप सभी को टेस्ट कराने चाहिए."
उन्होंने कहा, " इसके बाद मुझे डीन जोंस की ओर से कॉल आया और उन्होंने मुलाकात करने को कहा. हम सभी डर गए थे. हमने कहा कि जब आपको (हेल्स) लक्षण थे तो खुद को अलग रखना चाहिए था. फिर मैंने अपने डॉक्टर से लंदन में कहा था कि वह उनके पास जाकर टेस्ट करे. हालांकि ऐसा हो नहीं सका."
प्रत्येक खिलाड़ियों का टेस्ट कराना पड़ा