हैदराबाद : ग्लोबल टी20 कनाडा में युवराज सिंह ने टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी करते हुए पहली जीत हासिल की है. पहले मैच में फ्लॉप रहे युवराज एडमन्टन रॉयल्स के खिलाफ शानदार फॉर्म में दिखे. उन्होंने 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 21 गेंदो पर 35 रनों की कप्तानी पारी खेली.
टोरंटो नेशनल्स ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया, एडमन्टन रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 का स्कोर बनाया, जिसे टोरंटो नेशनल्स ने 17.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
एडमन्टन रॉयल्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 18 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को पावरप्ले में तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि बीच के ओवरों में टीम की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई लेकिन अंतिम 5 ओवरों में एडमन्टन रॉयल्स ने 83 रन बनाए, जिसकी बदौलत उन्होंने 191 का स्कोर खड़ा किया. बेन कटिंग ने नाबाद रहते हुए 24 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली. टोरंटो नेशनल्स के लिए क्रिस ग्रीन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.