मेलबर्न: मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल वापसी की राह पर हैं और उन्होंने विक्टोरिया टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया.
मैक्सवेल ने अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान अज्ञात कारणों से क्रिकेट से ब्रेक लिया था. उन्होंने अब क्लब क्रिकेट में वापसी करके विक्टोरिया प्रीमियर लीग के तीन मैच खेले.
ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस ने कहा, ''वे वापसी के लिए पूरी मेहनत कर रहा है. मुझे नहीं पता कि इस सप्ताह वापसी करेगा या बिग बैश में लेकिन वापसी ज्यादा दूर नहीं है.'
विक्टोरिया की टीम शनिवार को यहां वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी लेकिन मैक्सवेल का नाम टीम में नहीं है.
बता दें कि कुछ समय पहले ही ग्लेन मैक्सवेल अपने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. इसके चलते उन्होंने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था.