कैनबरा :इयान चैपल और कई दिग्गज भले ही 'स्विच-हिट' को पूरी तरह से अनुचित मानते हों लेकिन इसे सबसे ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक ग्लेन मैक्सवेल इसे नियमों के अंतर्गत और क्रिकेट के विकास का हिस्सा मानते हैं. ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल इसे बेहतरीन ढंग से खेलते हैं और हाल में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान उन्होंने इसका काफी इस्तेमाल किया लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इसे 'नियमों के खिलाफ' करार दिया.
स्विच-हिट में बल्लेबाज गेंदबाज के रन-अप शुरू करने के बाद अपने हाथों (बायें हाथ से दायें हाथ में या फिर दायें से बायें हाथ में बल्ला पकड़ लेना) को बदल देता है. जब चैपल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो मैक्सवेल ने कहा कि जैसा कि आपने कहा कि यह खेल के नियमों के अंतर्गत है और यह ऐसा ही रहा है.