दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मानसिक थकान को खत्म कर वापसी को तैयार मैक्सवेल, कहा- मैं काफी थक चुका था - ग्लेन मैक्सवेल

मानसिक थकान को मिटाने के लिए ब्रेक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग से क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं. इसी साल अक्टूबर में श्रीलंका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में से मानसिक थकान के कारण नाम वापस लेने वाले मैक्सवेल ने गुरुवार को मेलबर्न स्टार्स के सीजन से पहले लगाए जा रहे शिविर में हिस्सा लिया.

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

By

Published : Dec 13, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 3:03 PM IST

मेलबर्न : हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने के बाद क्रिकेट से दूरी बना ली थी. क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे बिग बैश लीग के 2019 सीजन में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे.

मेलबर्न स्टार्स का ट्वीट

मैक्सवेल ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, "जब मैंने फैसला किया कि मैं छुट्टी लूंगा तब मैं काफी थक चुका था. सबसे बड़ा कारण ये था कि मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थक चुका था. मैं आठ महीने से लगातार खेल रहा था. इन सभी ने मुझे परेशान कर दिया था. ब्रेक के शुरुआती सप्ताह में आप भावनाओं की कई बयारों में बहते हो, वो पहला सप्ताह बेहद मुश्किल होता है."

U-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, फ्रेजर बने कप्तान

इससे पहले भी मैक्सवेल ने शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था.

Last Updated : Dec 18, 2019, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details