हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं. एक बार फिर वे सुर्खियों में हैं. बीते महीने ही उन्होंने अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड विनी रामन को रिंग पहनाकर सगाई की थी.
अब इस कपल ने भारतीय परंपरा के अनुसार एक बार फिर सगाई कर ली है. विनी ने सोशल मीडिया पर इस खास अवसर की तस्वीरें साझा की हैं. उनकी फोटो तेजी वायरल हो रही हैं.
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मैक्सवेल और विनी एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है. गौरतलब है कि मैक्सवेल और विनी ने रीति-रिवाज के साथ अपनी सगाई संपन्न की है.
विनी रमन और ग्लेन मैक्सवेल की सगाई की तस्वीर इस तस्वीरों में दोनों ने जयमाला पहनी हुई है. विनी ने गहरे हरे रंग का लहंगा और उसके साथ चूड़ियां और गोल्ड नेकलेस पहना हुआ है. दूसरी ओर मैक्सवेल ने भी हरे रंग की शेरवानी पहनी हुई है.
विनी रमन और ग्लेन मैक्सवेल की सगाई की तस्वीर विनी ने सोशल मीडिया पर कैप्शन लिखा- हमने अपनी भारतीय अंदाज में सगाई की और मैक्सवेल को अपनी शादी की एक छोटी सी झलक भी दी (जिस अंदाज में यह होगी). दोनों परिवारों को और हमारे दोस्तों को, जिन्होंने कम समय में भी इस कार्यक्रम में शिरकत की उन्हें धन्यवाद. अपने आसपास बहुत अच्छे लोगों की मौजूदगी पाकर हम कृतज्ञ हैं.
विनी रमन और ग्लेन मैक्सवेल की सगाई की तस्वीर गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सेवल इस साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते नजर आएंगे. फिलहाल कोरोनावायरस के चलते लीग को 15 अफ्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
विनी रमन और ग्लेन मैक्सवेल की सगाई की तस्वीर