दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोन्स को एकमात्र मैच खेलने के 50 साल बाद टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा मिला - इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

इंग्लैंड के लिए एकमात्र टेस्ट खेलने के 50 साल बाद अंतत: पूर्व बल्लेबाज एलेन जोन्स को टेस्ट क्रिकेटर का दर्जा मिला,

Glamorgan legend Alan Jones
Glamorgan legend Alan Jones

By

Published : Jun 17, 2020, 8:05 PM IST

लंदन : एलेन जोन्स 1970 में शेष विश्व एकादिश के खिलाफ इंग्लैंड की सीरीज के पहले टेस्ट में खेले थे. इन मैचों को शुरुआत में टेस्ट का दर्जा हासिल था लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 1972 में इनका दर्जा छीन लिया.

जोन्स को शून्य और पांच रन के स्कोर पर माइक प्रॉक्टर ने आउट किया और उन्हें कभी दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला. जोन्स ने इस तरह 48 साल तक टेस्ट क्रिकेट का दर्जा छिना रहा.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अब 81 साल के जोन्स को औपचारिक रूप से 696वें नंबर के टेस्ट क्रिकेटर के रूप में शामिल किया है. मौजूदा लॉकडाउन पाबंदियों के कारण जोन्स को कैप सौंपने का कार्यकम वीडियो लिंक के जरिए हुआ.

जोन्स ने अपनी नई कैप हासिल करने के बाद कहा, ''ये फिट बैठती है. अब मैं हेलमेट का इंतजार कर रहा हूं.'' जोन्स ने प्रथम श्रेणी में 36,049 रन बनाए हैं जो आाईसीसी से स्वीकृत टेस्ट में नहीं खेलने वाले किसी बल्लेबाज के सर्वाधिक प्रथम श्रेणी रन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details