दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम में बतौर उपकप्तान ही खुश हूं : कमिंस - पैट कमिंस

कमिंस ने कहा कि, 'मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अभी कप्तानी की बात करना सही नहीं है. खासकर ऐसे समय में, जब पेन और एरॉन फिंच कप्तान के रूप में अपना काम बखूबी कर रहे हैं.'

cummins
cummins

By

Published : Apr 4, 2020, 7:29 PM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन का मानना है कि जब वह कप्तानी छोड़ देंगे तो उपकप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस उनकी जगह लेने के लिए उपर्युक्त होंगे, हालांकि कमिंस का कहना है कि कप्तान के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर उन्हें अच्छा लगता है, लेकिन वह फिलहाल टीम के उपकप्तानी से ही खुश है.

एक क्रिकेट वेबसाइट ने कमिंस के हवाले से कहा, "यह सुनकर अच्छा लगा. मुझे पेन के साथ उप-कप्तानी करके अच्छा लग रहा है. मैं उपकप्तान के रूप में ही खुश हूं. वह शानदार है."

उन्होंने कहा, "मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अभी कप्तानी की बात करना सही नहीं है. खासकर ऐसे समय में, जब पेन और एरॉन फिंच कप्तान के रूप में अपना काम बखूबी कर रहे हैं. अभी इस तरह की बातें बेमानी है."

टिम पेन

इससे पहले, पेन ने कहा था कि वह 35 साल के हैं और अब युवा नहीं होने वाले हैं, लेकिन कप्तान ने साफ कर दिया था कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ उनका स्थान लेने के इकलौते विकल्प नहीं हैं.

पेन ने कहा था, "हमारे पास कुछ विकल्प हैं. स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने पहले कप्तानी की है. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो आगे आ रहे हैं. जैसे कि ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशैन और पैट कमिंस."

पैट कमिंस

कप्तान ने कहा था, "हम टीम में गहराई लाना चाहते हैं, ताकि जब मेरा समय खत्म हो जाए तो हमारे पास काफी विकल्प हों."

स्मिथ पर लगा कप्तानी प्रतिबंध बीते रविवार खत्म हो चुका है. स्मिथ पर 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिेंग के कारण प्रतिबंध लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details