सिडनी: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन का मानना है कि जब वह कप्तानी छोड़ देंगे तो उपकप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस उनकी जगह लेने के लिए उपर्युक्त होंगे, हालांकि कमिंस का कहना है कि कप्तान के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर उन्हें अच्छा लगता है, लेकिन वह फिलहाल टीम के उपकप्तानी से ही खुश है.
एक क्रिकेट वेबसाइट ने कमिंस के हवाले से कहा, "यह सुनकर अच्छा लगा. मुझे पेन के साथ उप-कप्तानी करके अच्छा लग रहा है. मैं उपकप्तान के रूप में ही खुश हूं. वह शानदार है."
उन्होंने कहा, "मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अभी कप्तानी की बात करना सही नहीं है. खासकर ऐसे समय में, जब पेन और एरॉन फिंच कप्तान के रूप में अपना काम बखूबी कर रहे हैं. अभी इस तरह की बातें बेमानी है."