मेलबर्न: शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 45 रनों की पारी खेली जिसमें उनका आत्मविश्वास साफ देखा जा सकता था. गिल ने कहा है कि भारतीय टीम का हिस्सा रहना और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तर के गेंदबाज का सामना करने से उन्हें फायदा हुआ है.
गिल की पारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी. वह भारतीय टीम के साथ लगातार सफर कर रहे हैं. वह भारतीय टेस्ट टीम के साथ न्यूजीलैंड भी गए थे और इससे पहले वे 2019 में घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज का भा हिस्सा थे.
गिल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "मैं टीम के साथ चार-पांच टेस्ट सीरीज से सफर कर रहा हूं. टीम के साथ रहने से मुझे काफी मदद मिली क्योंकि मैं टीम में सैटल हो सका और नेट्स में बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव के खिलाफ बल्लेबाजी कर सका. एक युवा खिलाड़ी के लिए यह आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बहुत बड़ी बात है. इसलिए जब मैं आज बल्लेबाजी करने गया था तो मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं एक नई जगह हूं. मुझे नहीं लगा कि मैं अलग स्तर पर हूं."
गिल का दो बार कैच छूटा लेकिन वह अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स के अपने साथी पैट कमिंस की गेंद पर टिम पेन के हाथों लपके गए.
गिल ने कहा, "मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे मैं खुश नहीं हूं. वह कमिंस के स्पैल की आखिरी गेंद थी. मुझे इसे जाने देना चाहिए था. वह उस समय खेला गया खराब शॉट था. मेरी कोशिश साझेदारी बनाने की थी, लेकिन मैं जिस तरह से आउट हुआ वो काफी बुरा था."