दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

छत्तीसगढ़ के एक दिव्यांग बच्चे को 'क्रिकेट के भगवान' का तोहफा

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मड्डा राम को क्रिकेट किट गिफ्ट किया है. सचिन ने मड्डा राम को प्रोत्साहित करने के लिए पत्र भी भेजा है.

God of Cricket
God of Cricket

By

Published : Jan 18, 2020, 11:08 PM IST

नई दिल्ली:सचिन तेंदुलकर ने बस्तर जिले के एक दिव्यांग बच्चे को क्रिकेट किट तोहफे में दी है. तेंदुलकर ने पहले नए साल के दिन इस बच्चे का अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो ट्वीट किया था.

तेंदुलकर ने ट्वीट किया था,"2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायी वीडियो से कीजिए जिसमें एक बच्चा मद्दा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है. इसने मेरे दिल को छू लिया और मुझे पूरी उम्मीद है कि ये आपके दिल को भी छू लेगा."

मद्दा राम को सचिन की तरफ से किट मिली जिसके साथ लगातार खेलने का संदेश भी था.

सचिन ने अपने संदेश में कहा,"तुम जिस तरह से इस खेल का लुत्फ ले रहे हो उससे मैं काफी खुश हूं. ये तोहफा आपके और आपके दोस्तों के लिए प्यार का पैगाम है."

सचिन तेंदुलकर का पत्र

कटेकल्याण ब्लॉक के रहने वाले दिव्यांग मड्डा राम को सचिन ने जो क्रिकेट किट भेंट किया है, उसमें दो बल्ले के अलावा छह विकेट, बेल्स और गेंदों का बॉक्स शामिल हैं.

दिव्यांग मड्डा राम

आपको बता दें कि ETV भारत ने सचिन के पहली बार मड्डा राम को लेकर ट्वीट की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद इस खबर का असर यह हुआ कि विधायक देवती कर्मा ने मड्डा राम और उनके परिवार को गोद लिया है. वहीं मड्डा राम के पढ़ाई-लिखाई का खर्च भी उठाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details