चंडीगढ़ :कुछ दिनों पहले भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए पाकिस्तान की मदद करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की संस्था को डोनेशन दी थी और लोगों से भी अपील की थी कि वो इस पर काम में साथ दें. इस कारण हरभजन को भारतीय फैंस से काफी नाजारगी भी सहनी पड़ी थी. अब हरभजन की पत्नी गीता बसरा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए अफरीदी की मदद करने की वजह बताई है.
हरभजन की पत्नी ने कहा कि वो जानते हैं कि उनका देश उनके लिए क्या मायने रखता है और मानवता के लिए किए गए काम को मुझे किसी को समझाने की जरुरत नहीं है. गीता ने कहा कि वो भारत के लिए जीते हैं और भारत के लिए जान भी दे सकते हैं. वास्तव में सचमुच ऐसा है. उनका देश हमेशा उनके लिए पहली प्राथमिकता पर रहेगा. जब भी उन्होंने क्रिकेट खेला है, उन्होंने दिल से खेला और हर कोई जानता है कि उनके लिए उनका देश क्या मायने रखता है.