कराची :पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र के लिए क्रिस गेल, डेल स्टेन और राशिद खान सहित 25 विदेशी खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को विदेशी खिलाड़ियों की सूची जारी की जिसमें राशिद खान, क्रिस गेल और डेल स्टेन को प्लेटिनम श्रेणी में रखा गया है. पीसीबी ने इसी श्रेणी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को भी रखा है.
पीसीबी ने एक बयान में कहा कि अन्य श्रेणियों में विदेशी खिलाड़ियों में शीर्ष क्रम के टी20 बल्लेबाज डेविड मालन, ड्वेन ब्रावो, क्रिस लिन, एलेक्स हेल्स, मोर्ने मोर्कल, मोहम्मद नबी, इमरान ताहिर, टॉम बैंटन और क्रिस जॉर्डन शामिल हैं. इन सभी ने टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है.
लेकिन इसमें ये भी कहा गया है कि कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से पीएसएल 2021 के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे क्योंकि फरवरी-मार्च वाले विंडों में बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने वाले हैं.
प्लेटिनम श्रेणी में 25 विदेशी खिलाड़ियों के नाम जारी होने के बाद, पीएसएल के छह फ्रेंचाइजी लाहौर में 10 जनवरी को होने वाले खिलाड़ी ड्राफ्ट से पहले प्रमुख ट्रेड और रिटेंशन पर निर्णय लेंगे.
पीसीबी के मुताबिक प्रत्येक टीम के केवल आठ खिलाड़ियों को रखने की अनुमति दी गई है. पीसीबी ने कहा है कि इस ड्रॉफ्ट में आईसीसी टी20 प्लेयर ऑफ द डिकेड राशिद खान मुख्य आकर्षण में से एक हैं.
पीसीबी ने कहा, "अफगानिस्तान के लेग-स्पिनर ने 244 टी 20 मैचों में कुल 338 विकेट हासिल किए हैं, इसके अलावा 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 89 विकेट अपने नाम किए हैं."
प्रेस विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर फ्रेंचाइजी के लिए सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ियों में से एक होंगे. मिलर पहली बार पीएसएल में हिस्सा लेने वाले हैं.
मोर्कल, रासी वैन डेर डूसन, ताहिर, कॉलिन इनग्राम, और रिले रोसौव को भी प्लेटिनम श्रेणी में शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल जो इस टूर्नामेंट के पहले के संस्करणों में कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स का प्रतिनिधित्व किया था, वह भी एक "प्रमुख आकर्षण" होगे. वेस्टइंडीज के अन्य खिलाड़ी ब्रावो, कार्लोस ब्रैथवेट, लेंडल सिमंस और एविन लुईस भी इस लीग में शामिल हैं.
राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी भी खेल रहे हैं, जबकि श्रीलंका के थिसारा परेरा और इसुरु उदाना भी बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान और नेपाल के संदीप लामिछाने के साथ इस सूची में हैं.