दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वसीम जाफर ने चुनी ऑल-टाइम मुंबई XI, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान -  वसीम जाफर

वसीम जाफर ने ट्वीटर पर मुंबई की सर्वकालिक एकादश टीम का चयन किया है, जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर को टीम का कप्तान चुना है.

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer

By

Published : Apr 12, 2020, 9:25 AM IST

मुंबई: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर मार्च में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. जाफर ने इस बीच मुंबई की सर्वकालिक एकादश टीम का चयन किया है, जिसमें उन्होंने सुनील गावस्कर को टीम का कप्तान चुना है.

घरेलू क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन कहे जाने वाले जाफर ने अपनी टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जो 1970 के बाद से खेले हैं. उन्होंने भारतीय टीम के मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी इसमें शामिल किया है.

रोहित शर्मा के साथ ही जाफर ने अपनी टीम में दिग्गज सचिन तेंदुलकर और अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली को भी जगह दी है.

विदर्भ को दो बार रणजी ट्रॉफी विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जाफर ने हाल में रोहित की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मौजूदा खिलाड़ियों में से रोहित के पास खेल की सबसे अच्छी समझ है.

बता दें कि जाफर की टीम के कप्तान सुनील गावस्कर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 348 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने कुल 25,834 रन बनाए हैं. इस दौरान गावस्कर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 340 रन है.

सुनील गावस्कर

वहीं, जाफर भी भारत के लिए 31 टोस्ट मैच और दो एकदिवसीय खेल चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुंबई की ओर से किया था, फिर वे 2015-16 में विदर्भ में चले गए.

विदर्भ की ओर से खेलते हुए, 2019 में जाफर 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने. जाफर रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 38वें और 39वें संस्करण में मुंबई को जीत के लिए भी गाइड किया था.


जाफर की सर्वकालिक मुंबई एकादश टीम:सुनील गावस्कर (कप्तान), रोहित शर्मा, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली, चन्द्रकान्त पंडित(विकेटकीपर), रमेश पवार/सैराज बहुतुले, अजित अगरकर/अब्दुल इस्माइल, जहीर खान, अभय कुरूविला, पदमाकर शिवालकर, 12वां खिलाड़ी गुलाम पारकर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details