नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को करारा जवाब दिया है. अफरीदी ने अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में गंभीर के ऐटीट्यूड पर सवाल खड़े किए थे और उन्हें ऐसा खिलाड़ी बताया था, जिनके नाम कोई रिकॉर्ड ही नहीं है. गंभीर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अफरीदी को जवाब दियाहै. गंभीर ने लिखा, “जिसे अपनी उम्र याद न हो वह मेरे रिकॉर्ड क्या याद रखेगा.”
गंभीर ने अपने टि्वटर अकाउंटपर अफरीदी को टैग करते हुए अपने अंदाज में उन्हें करारा जवाबदिया है. गंभीर ने लिखा, “ऐसा व्यक्ति जिसे अपनी उम्र भी याद नहीं है वह कैसे मेरे रिकॉर्ड याद रखेगा! ओके शाहिद अफरीदी मैं आपको एक याद दिलाता हूं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, भारत बनाम पाकिस्तान गंभीर 54 बॉल पर 75 रन, बनाम अफरीदी 1 बॉल पर 0 रन. सबसे महत्वपूर्ण: हमने कप जीता था. और हां, मुझमें उन लोगों के लिए ऐटीट्यूड है, जो झूठे, कपटी और अवसरवादी होते हैं.”