नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के चयन से काफी खुश हैं. गंभीर ने संजू से कहा है कि ये उनका मौका है जिसे संजू को दोनों हाथों से भुनाना चाहिए.
गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा,"संजू सैमसन द्वारा ये शानदार और सही मायने में गैप में खेला गया शॉट. टी-20 टीम में चुने जाने पर बधाई हो. हल्के हाथ, फुर्तीले कदम और उम्मीद है कि संतुलित सिर.. जाओ संजू ये तुम्हारा पल है जो लंबे समय से बाकी था."
गंभीर ने किया संजू सैमसन के लिए खास ट्वीट, लिखा- ये तुम्हारा पल है - युवा बल्लेबाज संजू सैमसन
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 टीम में संजू सैमसन को मौका मिल गया है जिसके बाद गौतम गंभीर ने उनको बधाई देने के लिए एक ट्वीट लिखा.
gambhir
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ ऐलान, बिलिंग्स होंगे उप-कप्तान
गंभीर लंबे समय से संजू को टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं. संजू लंबे समय से टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे. संजू ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमा कर चयनकर्ताओं को चयन के लिए विवश कर दिया.