नई दिल्ली :भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में दिए गए उनके भाषण पर चुटकी ली.
गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर ली चुटकी, देखें Tweet - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान
संयुक्त राष्ट्र में दिए गए पीएल मोदी और पीएम इमरान की भाषण की तुलना गौतम गंभीर ने की. उन्होंने इमरान खान की चुटकी लेते हुए कहा कि उस 15 मिनट में जहां मोदी ने शांति और विकास की बात की और इमरान खान ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी.
गंभीर ने उनके भाषण की तुलना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से की. गंभीर ने ट्वीट किया, "हर देश को 15 मिनट का समय दिया गया था. इसमें कोई क्या करता है, यह उसका चरित्र और बौद्धिकता बताता है. नरेद्र मोदी ने जहां शांति और विकास की बात की वहीं पाकिस्तानी सेना की कठपुतली ने न्यूक्लियर वॉर की धमकी दी. यह वही शख्स है, जिसने कश्मीर में शांति को बढ़ावा देने की बात कही थी."
यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy : केएल राहुल ने जड़ा शतक, कर्नाटक ने केरल को 60 रनों से हराया
मोदी ने यूएनजीसीए में कहा था कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है जबकि इमरान ने लड़ाई की बात को तरजीह दी.