हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज 38 वर्ष के हो गए हैं. हालांकि उन्होंने 3 दिसंबर 2018 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन अब वे पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हैं. गौतम गंभीर की बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि फैंस उनके तेवर के भी दीवाने थे. मैदान में कई बार वे विरोधी टीम के खिलाड़ियों से उलझते हुए नजर आ जाते थे.
Birthday Special : जब धोनी के छक्के और श्रीसंत की कैच के पीछे छिप गई थी गंभीर मिट्टी से सनी जर्सी - 2007 टी-20 विश्व कप
आज गौतम गंभीर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपको उनकी 2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप के फाइनल की पारियों की यादें ताजा करवाएंगे.
gautam gambhir
यह भी पढ़ें- मेरी प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल करना होगा: सौरव गांगुली
इतना ही नहीं साल 2011 के हुए विश्व कप में भी वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच में जब वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के जल्द आउट हो गए थे जिसके बाद गौतम गंभीर ने टीम का मोर्चा संभाल लिया था. उनकी धूल से सनी जर्सी आज भी कोई नहीं भूल सकता. उन्होंने अपनी 97 रनों की अहम पारी खेली थी. वो मैच जीतने के बाद धोनी ने विश्व कप की ट्रॉफी उठाई और सचिन को कंधे पर उठा कर मैदान का चक्कर कटवाया जिस बीच मिट्टी से सनी गौती की नीली जर्सी उस वक्त के लिए सभी के आंखों से ओझल हो गई.Last Updated : Oct 14, 2019, 4:22 PM IST