विशाखापट्टनम :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की पारियों के बारे में बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि दोनों बल्लेबाजों को अपने दो फिगर रन को तीन फिगर स्कोर में बदलने की कोशिश करनी चाहिए.
पंत ने रविवार को अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी ज़डी थी. उन्होंने 69 गेंदों का सामना कर 71 रन बनाए थे. वहीं, अय्यर ने खेले गए 10 वनडे मैचों में पांच बार अर्धशतक जड़ा है. गौतम गंभीर ने कहा,"पंत को कंसिसटेंट होने की जरूरत है, वो तीनों फॉर्मेट खेल रहा है. वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहा लेकिन वो स्क्वैड में शामिल रहता है, इसका मतलब ये है कि मैनेजमेंट को उस पर भरोसा है, लेकिन उसको अभी और कंसिसटेंट होने की जरूरत है. उसको अपने 60-70 रनों को शतक में बदलने की जरूरत है, जैसा एमएस धोनी कई बार कर चुके हैं."