दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी का नाम लेकर गंभीर ने पंत को दी ये खास सलाह

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के रन बनाने को लेकर बड़ी सलाह दी है.

GAUTAM GAMBHIR
GAUTAM GAMBHIR

By

Published : Dec 17, 2019, 5:18 PM IST

विशाखापट्टनम :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की पारियों के बारे में बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि दोनों बल्लेबाजों को अपने दो फिगर रन को तीन फिगर स्कोर में बदलने की कोशिश करनी चाहिए.

ऋषभ पंत


पंत ने रविवार को अपने वनडे करियर की पहली फिफ्टी ज़डी थी. उन्होंने 69 गेंदों का सामना कर 71 रन बनाए थे. वहीं, अय्यर ने खेले गए 10 वनडे मैचों में पांच बार अर्धशतक जड़ा है. गौतम गंभीर ने कहा,"पंत को कंसिसटेंट होने की जरूरत है, वो तीनों फॉर्मेट खेल रहा है. वो टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहा लेकिन वो स्क्वैड में शामिल रहता है, इसका मतलब ये है कि मैनेजमेंट को उस पर भरोसा है, लेकिन उसको अभी और कंसिसटेंट होने की जरूरत है. उसको अपने 60-70 रनों को शतक में बदलने की जरूरत है, जैसा एमएस धोनी कई बार कर चुके हैं."

यह भी पढ़ें- कंगारुओं के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद कीवी टीम से बाहर हुए फग्र्यूसन, जानें वजह

वहीं, युवा बल्लेबाज श्रेयस ने टीम में नंबर-4 पर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. गंभीर ने कहा,"उसने इस मौके का बहुत दिनों तक इंतजार किया है अब वो बड़े शॉट्स खेलता है. मैं सचमुच चाहता हूं कि वो अपने 60-70 रनों को शतक में बदले, इससे वो अन्य मिडल ऑर्डर बल्लेबाजों से अलग बनेंगे. ऐसा विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल करते हैं, ऐसा अय्यर को भी करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details