दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अपनी दोनों बेटियों संग होली खेलते दिखे गंभीर, शेयर की क्यूट तस्वीर - गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आज अपनी दोनों बेटियों संग खूब होली खेली. इस बात की गवाह है गंभीर द्वारा शेयर की गई एक प्यारी फोटो.

gambhir

By

Published : Mar 21, 2019, 8:19 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आज अपनी दोनों बेटियों संग खूब होली खेली. इस बात की गवाह है गंभीर द्वारा शेयर की गई एक प्यारी फोटो. उस फोटो में गंभीर अपनी दोनों बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं. इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा- सभी को हैप्पी होली, सुरक्षित रहें, खुश रहें.

आपको बता दें कि गौतम गंभीर की 2 बेटियां हैं. उन्होंने उनके बारे में दिसंबर में संन्यास लेते वक्त भावुक बातें भी कही थीं. मालूम हो कि होली के मौके पर भारतीय क्रिकेटर्स के अलावा विदेशी क्रिकेटर्स ने भी मुबारकबाद दी है. राशिद खान से लेकर क्रिस गेल तक ने होली के मौके पर ट्वीट किया था.

गौतम गंभीर अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल को लेकर उन्होंने उत्सुकता दिखाई थी और उनके हिसाब से बैंगलोर की टीम की कप्तानी अच्छी नहीं है इसलिए वे जीत नहीं पाते. उन्होंने विराट कोहली की तुलना रोहित शर्मा और एमएस धोनी से करते हुए कहा था कि विराट कोहली कभी रोहित और माही जैसे कप्तान नहीं बन पाएंगे. आईपीएल के 12वें सीजन का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details