नई दिल्ली : क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान एमएस धोनी को विराट कोहली को कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिली सफलता के लिए श्रेय दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी आईपीएल में दिख गई थी.
विराट कोहली अच्छे कप्तान हैं क्योंकि उनकी टीम में रोहित शर्मा और एमएस धोनी हैं : गौतम गंभीर - VIRAT KOHLI
साल 2009 में आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर जीतने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि विराट कोहली अच्छे कप्तान इसलिए हैं क्योंकि उनकी टीम में रोहित शर्मा और एमएस धोनी हैं.
GAUTAM GAMBHIR
यह भी पढ़ें- Happy B'day : 21 साल के हुए अफगानी स्टार राशिद खान, कम उम्र में तोड़ चुके हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा और एमएस धोनी बतौर कप्तान आईपीएल में काफी सफल कप्तान साबित हुए हैं. इस पर गंभीर ने कहा,"देख लीजिए रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए क्या हासिल किया और धोनी ने सीएसके के लिए क्या हासिल किया. अगर इसकी आरसीबी के साथ तुलना करें तो परिणाम सबसे सामने है."
Last Updated : Oct 1, 2019, 7:19 AM IST