दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया और कंगारुओं के बीच डे-नाइट टेस्ट देखना चाहते हैं गौतम गंभीर, दिया ऐसा बयान - GAUTAM GAMBHIR

भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला. अब गौतम गंभीर चाहते हैं कि भारत ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेले.

GAUTAM GAMBHIR
GAUTAM GAMBHIR

By

Published : Nov 28, 2019, 10:38 AM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि वे अगले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उत्साहित हैं. वे चाहते हैं कि ये डे-नाइट टेस्ट हो. आपको बता दें कि अगले साल टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जिसमें उनको चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

विराट कोहली और टिम पेन
गंभीर ने कहा,"मुझे अच्छा लगा जिस तरह टिम पेन ने विराट कोहली को डे-नाइट खेलने के लिए चैलेंज किया. हम सब जानते हैं कि विराट परिस्थिति से पीछा छुड़ाने वालों में से नहीं है. और वो ऐसा करे भी क्यों? ब्रिस्बेन और एमसीजी में अगर दोनों के बीच डे-नाइट टेस्ट हो तो बहुत अच्छा रहेगा. मैंने अभी तक विराट की इस बात पर प्रतिक्रिया नहीं देखी लेकिन अगर मैं विराट होता तो मैं कह देता कि देर रात की बेबीसिटिंग की व्यवस्था कर लें क्योंकि हम बिलकुल तैयार हैं."

यह भी पढ़ें- टिम पेन के तंज का कप्तान कोहली ने दिया करारा जवाब

गौरतलब है कि विराट कोहली ने ने ये कह दिया है कि वे किसी भी टीम का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि भारत जहां भी जाएगा डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए, मेजबान देश को पूरी प्लानिंग करनी होगी. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन के तंज का भी जवाब दिया और कहा कि अगर अभ्यास मैच खेला जाएगा तो उनको पिंक गेंद से डे-नाइट खेलने में कोई दिक्कत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details