दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'पंत नहीं केएल राहुल हो सकते हैं धोनी के विकल्प' - लोकेश राहुल

गौतम गंभीर ने कहा है कि वे मानते हैं कि केएल राहुल सीमित ओवरों में एमएस धोनी का विकल्प हो सकते हैं.

केएल राहुल
केएल राहुल

By

Published : Apr 13, 2020, 7:44 PM IST

हैदराबाद :युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है लेकिन भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब सांसद गौतम गंभीर का इस बारे में कुछ और ही मानना है.

गौतम गंभीर

गंभीर ने कहा है कि लोकेश राहुल धोनी का सीमित ओवरों में विकल्प हो सकते हैं. धोनी पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से अब तक मैदान से बाहर हैं और उनके इस साल आईपीएल से वापसी की उम्मीद थी.

ऋषभ पंत

आईपीएल उनके लिए ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्वकप में चयन के लिए काफी अहम साबित होगा, लेकिन कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था और हालात को देखते हुए इसके आगे होने की संभावना काफी कम है.

गंभीर ने कहा, “राहुल धोनी का विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने टी-20 और वनडे में कई बार विकेटकीपिंग की है. मैंने उनका प्रदर्शन देखा है. बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों करते देखा है. हालांकि वह धोनी से अच्छे नहीं है लेकिन टी-20 क्रिकेट में राहुल बेहतर होंगे और आप उन्हें तीसरे या चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करा सकते हैं.”

एमएस धोनी

उन्होंने कहा, “अगर इस साल आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी के लिए वापसी करना कठिन होगा. उन्हें किस आधार पर टीम में शामिल किया जाएगा जबकि वह लगभग एक साल से टीम से बाहर चल रहे हैं.”

गंभीर से पहले भारत के पूर्व कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत ने भी कहा था कि अगर इस वर्ष आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी का करियर समाप्त हो जाएगा. श्रीकांत ने कहा था, “मैं तोड़मोड़ कर बात नहीं करूंगा लेकिन अगर इस वर्ष आईपीएल नहीं होता है तो धोनी की वापसी की उम्मीद पूरी तरह कम हो जाएगी.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details