दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं कुंबले जैसे कप्तान के लिए जान भी दे सकता हूं : गंभीर -  gautam gambhir

गौतम गंभीर ने कहा है कि वे अनिल कुंबले को बतौर कप्तान बहुत पसंद करते हैं और वो उन जैसे कप्तान के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं.

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

By

Published : May 3, 2020, 9:30 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में अनिल कुंबले के बारे में बड़ी बात कही है. गंभीर ने दावा किया है कि अगर कुंबले के समय में डीआरएस होता तो उनके 900 से ज्यादा विकेट होते.

गंभीर ने अनिल कुंबले के साथ-साथ हरभजन सिंह की भी तारीफों के पुल बांधे और कहा कि डीआरएस से भज्जी और कुंबले दोनों को काफी फायदा मिलता. आपको बता दें कि कुंबले के नाम टेस्ट में 619 विकेट हैं. वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं, विश्व में वो इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 417 विकेट चटकाए हैं.

गौतम गंभीर
गंभीर इंस्टाग्राम लाइव चैट पर बात करते हुए कहा, “अगर डीआरएस उस वक्त होता जब कुंबले खेल रहे थे तो वो अपने करियर का अंत 900 से ज्यादा विकेट के साथ करते और हरभजन भी 700 से ज्यादा विकेट लेते. हरभजन और कुंबले दोनों कई बार फ्रंटफुट पर ही एलबीडब्ल्यू लेने से चूक गए थे. हरभजन ने केपटाउन में सात विकेट लिए थे, वहां कि पिच तो स्पिनर्स के मुफीद थी ही नहीं. सोचिए अगर वो मददगार होती तो विपक्षी टीम 100 रन भी नहीं बना पाती.”गेंदबाजी के अलावा गंभीर ने कुंबले की कप्तानी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो कुंबले जैसे कप्तान के लिए जान तक दे सकता हूं. उन्होंने कुंबले से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “सहवाग और मैं डिनर कर रहे थे और तभी कुंबले आए और कहा कि तुम दोनों पूरी सीरीज में ओपनिंग करोगे चाहे कुछ भी हो. तुम दोनों 8 बार बिना रन बनाए भी आउट होते हो तो कोई बात नहीं.”

गंभीर ने आगे कहा, “मैंने अपने करियर में किसी से इस तरह के शब्द नहीं सुने. अगर मुझे किसी के लिए अपनी जिंदगी देनी पड़ी तो मैं अनिल कुंबले के लिए दूंगा. वो शब्द अभी भी मेरे दिल में हैं.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details