हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में अनिल कुंबले के बारे में बड़ी बात कही है. गंभीर ने दावा किया है कि अगर कुंबले के समय में डीआरएस होता तो उनके 900 से ज्यादा विकेट होते.
मैं कुंबले जैसे कप्तान के लिए जान भी दे सकता हूं : गंभीर - gautam gambhir
गौतम गंभीर ने कहा है कि वे अनिल कुंबले को बतौर कप्तान बहुत पसंद करते हैं और वो उन जैसे कप्तान के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं.
गंभीर ने अनिल कुंबले के साथ-साथ हरभजन सिंह की भी तारीफों के पुल बांधे और कहा कि डीआरएस से भज्जी और कुंबले दोनों को काफी फायदा मिलता. आपको बता दें कि कुंबले के नाम टेस्ट में 619 विकेट हैं. वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं, विश्व में वो इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. भज्जी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 417 विकेट चटकाए हैं.
गंभीर ने आगे कहा, “मैंने अपने करियर में किसी से इस तरह के शब्द नहीं सुने. अगर मुझे किसी के लिए अपनी जिंदगी देनी पड़ी तो मैं अनिल कुंबले के लिए दूंगा. वो शब्द अभी भी मेरे दिल में हैं.”