हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनके शांत स्वभाव के कारण उनको कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है. उनके कोई बार कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों को स्टंप्स के पीछे से गाइड करते हुए देखा गया है और गेंदबाजों ने उनके सुझाव के कारण कई विकेट भी अपने नाम किए हैं. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धोनी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.
उन्होंने खुलासा किया है कि दोनों एक समय पर रूममेट भी रहे थे. हाल ही में एक चैट के दौरान उन्होंने कहा कि एक सीरीज के दौरान माही उनके रूममेट थे. गंभीर ने कहा, "हम लगभग एक महीने के लिए एक रूम में रहे थे, तब उनके लंबे बाल हुआ करते थे और हम बालों के बारे में बात करते थे."