दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गंभीर ने सुनाया 'रूममेट' माही का एक मजेदार किस्सा, कहा- हम जमीन पर सोते थे

एमएस धोनी और गौतम गंभीर डेढ़ महीने के लिए एक साथ एक कमरे में रहे थे. उससे जुड़े किस्से गंभीर ने सुनाए हैं.

एमएस धोनी और गौतम गंभीर
एमएस धोनी और गौतम गंभीर

By

Published : Jul 12, 2020, 12:52 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनके शांत स्वभाव के कारण उनको कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है. उनके कोई बार कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों को स्टंप्स के पीछे से गाइड करते हुए देखा गया है और गेंदबाजों ने उनके सुझाव के कारण कई विकेट भी अपने नाम किए हैं. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धोनी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.

एमएस धोनी और गौतम गंभीर

उन्होंने खुलासा किया है कि दोनों एक समय पर रूममेट भी रहे थे. हाल ही में एक चैट के दौरान उन्होंने कहा कि एक सीरीज के दौरान माही उनके रूममेट थे. गंभीर ने कहा, "हम लगभग एक महीने के लिए एक रूम में रहे थे, तब उनके लंबे बाल हुआ करते थे और हम बालों के बारे में बात करते थे."

गंभीर ने आगे कहा, "हम बात करते थे कि वे किस तरह अपने बालों के केयर करते थे. मुझे याद है कि हम जमीन पर भी सोए थे क्योंकि कमरा बहुत छोटा था और पहले हफ्ते हमने चर्चा की कि इसको बड़ा कैसे करें. तो हमने बिस्तर को बाहर कर दिया और जमीन पर गद्दे बिछा कर सोने लगे और वो बहुत अच्छा समय था."

एमएस धोनी और गौतम गंभीर

2007 टी-20 विश्व कप और 2011 विश्व कप के हीरो रहे गंभीर ने कहा, "हम दोनों युवा थे, धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए कुछ ही समय हुआ था. हम साथ में केन्या गए थे, हमने इंडिया ए के लिए जिम्बाब्वे का टूर किया था वहां हमने साथ में बहुत समय बिताया था. जब आप डेढ़ महीने किसी के साथ रूम में रहते हो तो उस इंसान के बारे में कई बातें जान जाते हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details