दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गंभीर को KXIP के इस खिलाड़ी में दिखती है डिविलियर्स की झलक - ab de villiers

गौतम गंभीर ने कहा है कि मैं इस आईपीएल सीजन युवा प्लेयर के तौर पर निकोलस पूरन को करीब से देखना चाहूंगा. 360 डिग्री प्लेयर के तौर पर हम एबी डिविलियर्स की बात करते हैं, निकोलस पूरन के पास भी सारे शॉट्स हैं.

gautam gambhir
gautam gambhir

By

Published : Sep 14, 2020, 5:15 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक शो के दौरान कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब के पास इस बार कई खतरनाक बल्लेबाज हैं. खास तौर पर उनके पास निकोलस पूरण हें जोकि कहीं न कहीं डीविलियर्स की याद दिलाते हैं. उम्मीद है कि अनिल कुंबले पूरण का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

निकोलस पूरन

गंभीर ने कहा, "मैं इस आईपीएल सीजन युवा प्लेयर के तौर पर निकोलस पूरन को करीब से देखना चाहूंगा. 360 डिग्री प्लेयर के तौर पर हम एबी डीविलियर्स की बात करते हैं, निकोलस पूरन के पास भी सारे शॉट्स हैं. वो रिवर्स स्वीप खेल सकते हैं, नॉर्मल स्वीप खेल सकते हैं और सारे बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता उनके पास है."

निकोलस पूरन

आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने वेस्टइंडीज के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को 4.2 करोड़ में खरीदा था. पूरण ने आईपीएल 2019 में पंजाब के लिए 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 28 की औसत से 168 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 157.01 का रहा था. पूरण का वेस्टइंडीज की ओर से प्रदर्शन अच्छा रहा है. वह 21 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 124.73 के स्ट्राइक रेट से 353 रन बना चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details