दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत कभी एमएस धोनी नहीं बन सकता : गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा है कि पहली बात तो ये कि किसी को भी ऋषभ पंत को एमएस धोनी से कंपेयर नहीं करना चाहिए. ये काम मीडिया को कभी नहीं करना चाहिए.

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

By

Published : Nov 6, 2020, 3:39 PM IST

हैदराबाद :एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम को उन्हीं की तरह बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है. धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं जिनके नाम कई रिकॉर्ड्स हैं. साथ ही धोनी एक ऐसे कप्तान भी हैं जिनके नाम 2 वर्ल्ड टाइटल्स हैं इसलिए धोनी की जगह लेना कोई आसान बात नहीं है.

यह भी पढ़ें- ज्ञानेंद्रो निंगोम्बाम निर्विरोध चुने गए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष

धोनी की जगह युवा ऋषभ पंत को देखा जा रहा था. पंत ने आईपीएल में कई बाद शानदार प्रदर्शन दिया था. वे टीम इंडिया के लिए भी खेले और भारत और ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन दिया.

हालांकि 21 वर्षीय पंत 2019 और 2020 का साल अच्छा नहीं रहा. 2019 विश्व कप में भी वे प्रभावित करने से चूक गए थे. वे बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके और वे सीमित ओवरों में अपनी जगह खो दी.

आईपीएल 2020 भी उनका बल्ला ज्यादा नहीं बोल सका. पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पंत के बारे में बात की और मीडिया को कहा कि उनकी तुलना धोनी से न की जाए.

गौतम गंभीर

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : दिल्ली के खिलाफ घातक स्पेल डाल कर बुमराह ने कायम किए ये रिकॉर्ड्स

गंभीर ने कहा, "पहली बात तो ये कि आप सब लोग ऋषभ पंत को एमएस धोनी से कंपेयर करना छोड़ दें. यही एक काम है जो मीडिया को नहीं करना चाहिए. जितना मीडिया इसके बारे में बात करेगा,उतना ऋषभ पंत इस बारे में सोचेगा. वो कभी एमएस धोनी नहीं बन सकता. उसको ऋषभ पंत ही बनना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details