चेन्नई :भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पहला टेस्ट टीम इंडिया के लिए काफी निराशाजनक गुजर रहा है. मेजबान टीम ने 190.1 ओवर तक फील्डिंग की थी और इंग्लैंड ने 578 रनों का स्कोर पहली पारी में खड़ा कर दिया था. भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने 36 ओवर गेंद डाली और 84 रन दिए जिसके बदले उन्होंने तीन विकेट भी लिए.
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी राय दी है और कहा है कि बुमराह को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं करना चाहिए और उनकी पिंक बॉल टेस्ट के लिए बचा कर रखना चाहिए. आपको बता दें कि इंग्लैंड और भारत के बीच अहमदाबाद में 24 फरवरी को पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा. उन्होंने बुमराह को एक्स फैक्टर भी बताया.