दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नवदीप सैनी का प्रदर्शन देख बेदी-चौहान पर बरसे गंभीर, किया ऐसा Tweet - गौतम गंभीर

विंडीज और भारत के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में नवदीप सैनी ने डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले ही मैच में 17 रन देकर तीन विकेट ले लिए थे. उनका प्रदर्शन देख गौतम गंभीर ने खुशी जताई साथ ही चेतन चौहान और बिशन सिंह बेदी को खरी-खोटी भी सुनाई.

GAMBHIR

By

Published : Aug 4, 2019, 4:09 PM IST

नई दिल्ली : तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सदस्य बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान पर निशाना साधा. सैनी ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

कथित तौर पर जब गंभीर दिल्ली की रणजी टीम में सैनी को शामिल करना चाहते थे उस समय बेदी और चौहान उनके फैसले से सहमत नहीं थे. हालांकि, गंभीर अपने फैसले पर टिके रहे और सैनी ने दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया.

मैच के बाद गंभीर ने ट्वीट किया,"भारत के लिए करियर की शुरुआत करने पर मुबारक हो नवदीप सैनी. गेंदबाजी शुरू करने से पहले ही तुम्हारे नाम दो विकेट-बिशन सिंह बेदी और चेतन चौहान. ऐसे खिलाड़ी को डेब्यू करते देख वे काफी परेशान होंगे. उन्होंने सैनी का क्रिकेटिंग करियर शुरू होने से पहले ही उसका शोक-संदेश लिख दिया था. शर्मनाक!"सैनी के गेंदबाजी के दम पर भारत ने एक करीबी मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details