T20 क्रिकेट में बदलाव नहीं चाहते ब्रेट ली और गंभीर, कही ये बात - ब्रेट ली
गौतम गंभीर और ब्रेट ली ने बिग बैश लीग के आयोजकों के उस आइडिया का विरोध किया है जिसमें टी-20 क्रिकॉ में बदलाव करने की बात कही थी.
हैदराबाद :क्रिकेट को दिलचस्प और रोमांचक बनाने के लिए लगातार एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं. वनडे क्रिकेट के बाद क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट लाया गया था. इतना ही नहीं, इसके बाद अब टी10 लीग भी खेली जाने लगी. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग टी20 क्रिकेट को और दिलचस्प बनाने के लिए लीग के आयोजकों के मुताबिक अगर टी20 मैच में एक टीम दो पारियां खेले तो इससे खेल और ज्यादा रोमांचक हो सकता है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर इससे सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि टी20 क्रिकेट को अगर इस तरह बदला गया तो इससे खेल का मजा खराब हो सकता है.