दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन की क्रिकेट अकादमी का गॉडियम स्पोर्टोपिया से हुआ करार

स्पोर्ट्स स्कूल गॉडियम स्पोर्टोपिया और जेन-नेक्स्ट क्रिकेट इंस्टीट्यूट ने मिलकर रविचंद्रन अश्विन की मौजुदगी में अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरूआत की.

Ashwin

By

Published : Nov 6, 2019, 9:31 PM IST

हैदराबाद : स्पोर्ट्स स्कूल गॉडियम स्पोर्टोपिया ने बुधवार को जेन-नेक्स्ट क्रिकेट इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर रविचंद्रन अश्विन की मौजुदगी में अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरूआत की.

लॉन्च के दिन अश्विन की मौजुदगी से छात्रों का सपना पूरा हो गया जो उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक अश्विन के साथ कुछ समय बिताया. अश्विन ने बच्चों के साथ एक एगजीबीशन मैच में गेंदबाजी की जिससे उन बच्चों का एक बड़े कद के क्रिकेटर के साथ खेलने का सपना पूरा हो गया.

देखिए वीडियो



गॉडियम स्कूल और गॉडियम स्पोर्टोपिया के निदेशक और संस्थापक कीर्ति रेड्डी ने कहा, "हम पहले ही पांच बैडमिंटन अकादमी ओपन कर चुके हैं. उन सभी अकादमियों को युवाओं ने खासा पसंद किया खास कर तब जब इतने बड़े खिलाड़ी (अश्विन) ने भी इस अकादमी को बड़ा बनाने में मदद की. मुझे पूरा विश्वास है कि रविचंद्रन अश्विन और जेन- नेक्स्ट के साथ ये नया करार काफी आगे तक लकर जाएगा. नेक्स्ट क्रिकेट इंस्टीट्यूट भविष्य के लिए चैंपियन बनाने के लिए एक नया रोडमैप बनाएगा. ''



अकादमी के लिए संभवतः एकमात्र सक्रिय क्रिकेटर होने के नाते, अश्विन के खेल को समझने का कौशल प्रशंसनीय रहा है. उनके रिकॉर्ड भी कुछ ऐसी ही कहानी बयान करते हैं 66 मैचों के टेस्ट करियर में, 50, 100, 150, 200, 250, 300 और 350 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी हैं अश्विन.



इस मौके पर अश्विन ने कहा, "जेननेक्स्ट इंस्टीट्यूट और मैं, गॉडियम स्पोर्टोपिया के साथ जुड़कर बहुत खुश हैं. मेरा हमेशा से मानना ​​है कि कम उम्र में एक अच्छे बुनियादी ढाँचे और नई तकनीकों से बहुत फर्क पड़ता है और गॉडियम स्पोर्टोपिया एक ऐसी जगह है जो वास्तव में पूरे ढ़ाचे को बदलने के लिए काम कर रही है. मैं इस अकादमी में कुछ होनहार युवाओं को देख रहा हूं, जो भविष्य में भारत को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details