मुंबई :15 अप्रैल को विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया था जिसमें अंबाती रायडू का नाम शामिल नहीं था. रायडू के स्क्वैड में शामिल न होने के बाद उन्होंने एक तंज कसते हुए ट्वीट किया था. जिसके बाद मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान भी उनके समर्थन में उतरीं.
अंबाती रायडू के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए गौहर ने लिखा- आपको स्क्वैड में होना चाहिए था अंबाती रायडू, सचमुच, चमकते रहो.
आपको बता दें कि बीसीसीआई के सेलेक्टर्स ने विजय शंकर को अंबाती रायडू की जगह चुना था. साथ ही उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि विजय शंकर को उनकी 3-डाइमेंशनल एबिलिटी के कारण अंबाती रायडू के बदले चुना गया है. रायडू ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए निराश किया था. तो वहीं विजय शंकर ने अपनी बल्लेबाजी, फील्डिंग और गेंदबाजी से सबको खुश किया है.
यह भी देखें- इंग्लैंड दौर से बाहर हुआ ये पाकिस्तानी गेंदबाज, शरीर में मिला वायरस
इसके बाद रायडू ने सेलेक्टर्स की चुटकी लेते हुए ट्वीट किया था कि उन्होंने विश्व कप देखने के लिए थ्री-डी ग्लासेस ऑर्डर कर दिए हैं. इसपर गौहर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.