नई दिल्ली :न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि टीम ने हाल ही में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए न्यूजीलैंड की टीम मजबूत है. न्यूजीलैंड ने हाल ही में सभी प्रारूपों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका सामना भारत से होना है.
स्टीड ने कहा, "यह टीम के लिए काफी उत्साहजनक है. हाल ही में हमने तीनों प्रारूपों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है. अगर कोई इस साल की शुरूआत में पूछता कि क्या टीम ऐसे नतीजे पा सकती है तो भी मैं यही कहता. लेकिन मेरे ख्याल से टेस्ट मैच जीतना सबसे अहम था. विशेषकर माउंट मोंगानुई में हुआ मुकाबला काफी खास था."