दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को विश्व कप जिताने वाले कोच डरबन हीट से जुड़े, नवंबर से संभालेंगे पद - DURBAN HEAT

गैरी कर्स्टन के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने साल 2011 में विश्व कप जीता था. अब वे नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के टी-20 फ्रेंचाइजी डरबन हीट के मुख्य कोच का पद संभालेंगे.

GARY

By

Published : Aug 9, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 12:20 PM IST

डरबन :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन मजांसी सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए डरबन हीट के मुख्य कोच बन गए हैं. मीडिया के अनुसार, कयास लगाए जा रहे थे कि 51 वर्षीय कर्स्टन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं, लेकिन वो दक्षिण अफ्रीका के क्लब के साथ जुड़ गए.

गैरी कर्स्टन
कर्स्टन 2008 से 2011 के बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे थे. उनके मार्गदर्शन में ही भारत ने अपने घर पर 2011 में हुए विश्व कप का खिताब जीता था.

यह भी पढ़ें- रोजर्स कप: सेरेना-नडाल ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, अब इनसे होगा सामना

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कर्स्टन दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं. कर्स्टन नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के टी-20 फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच का पद संभालेंगे.

Last Updated : Aug 9, 2019, 12:20 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details