दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी-20: ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमकीं गार्डनर, शट - Sophie Devine

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के सामने छह विकेट खोकर 139 रन का टारगेट रखा जिसे कप्तान सोफी डिवाइन की किवी टीम बनाने नकाम रही.

गार्डनर
गार्डनर

By

Published : Sep 26, 2020, 4:44 PM IST

ब्रिस्बेन:एश्लेग गार्डनर (61) की शानदार बल्लेबाजी के बाद मेगन शट की बेहतरीन चार विकेटों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 17 रनों से हराकर तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमें इस साल मार्च में खेले गए टी20 विश्व कप के बाद से अपना पहला अंतराष्ट्रीय मैच खेल रही थीं.

न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां एलन बॉर्डर मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने गार्डनर की 61 रनों की पारी के दम पर छह विकेट पर 138 रन का स्कोर बनाया.

गार्डनर ने 41 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 24 और राइकल हेयनिस ने 23 रन बनाए.

एश्लेग गार्डनर

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा ली ताहुहु, रोजमेरी मेयर और सुजी बेटस ने एक-एक विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलिया से मिले 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी.

मेगन शट

न्यूजीलैंड की ओर से सुजी बेटस ने 33, कप्तान सोफी डिवाइन ने 29, केटी मार्टिन ने 21 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने सर्वधिक चार विकेट लिए. उनके अलावा डेलिसा किमेंसे ने दो और जेस जोनासन ने एक विकेट अपने नाम किए.

सोफी डिवाइन और मेग लेनिंग

दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details