दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गांगुली का यह कहना कि IPL होगा, ये फैंस के लिए अच्छी खबर : पठान - इरफान पठान

इरफान पठान ने कहा कि, 'बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से यह बयान आना कि आईपीएल का आयोजन होगा, ना केवल भारतीय क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी अच्छी खबर है. मैं इसे लेकर उत्साहित हूं.'

Irfan pathan
Irfan pathan

By

Published : Jun 17, 2020, 5:08 PM IST

मुंबई: पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन होगा.

पठान ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, "मैंने कल ही बयान पढ़ा है, जिसमें वे आईपीएल के आयोजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. हर कोई इसे लेकर उत्साहित है. कई सारे लोग ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप के बारे में भी बात कर रहे हैं. मुझे इसके ऑस्ट्रेलिया में होने पर संदेह हैं."

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में ये लोग खासतौर पर नियमों का पालन करते हैं. यहां तक कि अगर यह सबसे छोटा नियम है, तो फिर ठीक है. वे प्रत्येक स्थिति का मुआयना करते हैं. कुछ मैचों का एक साथ आयोजन, क्वारंटाइन और यह सबकुछ बहुत मुश्किल लगता है."

पठान ने कहा, "इस संदर्भ में, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की ओर से यह बयान आना कि आईपीएल का आयोजन होगा, ना केवल भारतीय क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर है बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी अच्छी खबर है. मैं इसे लेकर उत्साहित हूं."

आईपीएल ट्रॉफी

पठान ने इस साल जनवरी में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने साल 2003 में 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. 2006 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया था.

खेले गए 29 टेस्ट मैचों में इरफान ने 1,105 रन और 100 विकेट अपने नाम किए हैं. 120 वनडे मैचों में इरफान ने 1,544 रन बनाए है और 173 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 24 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 172 रन बनाएं और 28 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details