दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एंजियोप्लास्टी के बाद गांगुली की हालत स्थिर

कोलकाता के अपोलो ग्लेनेगल्स हॉस्पिटल्स ने अपने बयान में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी की जानकारी दी और बताया की गांगुली की हालत अब स्थिर है और इस पर नजर रखी जा रही है.

गांगुली
गांगुली

By

Published : Jan 28, 2021, 8:39 PM IST

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की गुरुवार को सफल एंजियोप्लास्टी की गई और इसके बाद उनकी हालत स्थिर है.

अपोलो अस्पताल ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. मंगलवार रात बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद गांगुली को बुधवार को अपोलो अस्पताल ले जाया गया था.

अस्पताल ने अपने बयान में कहा, डॉ. आफताब खान और उनकी टीम में शामिल डॉ. अश्विन मेहता, डॉ. देवी शेट्टी, अजीत देसाई, डॉ. सरोज मोंडल और सप्तर्षि बसु ने 28 जनवरी, 2021 को कोलकाता के अपोलो ग्लेनेगल्स हॉस्पिटल्स में सौरव गांगुली का सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी किया और दो स्टेंट लगाए गए. गांगुली की हालत स्थिर है और इस पर नजर रखी जा रही है.

कराची टेस्ट: एक बार फिर लड़खड़ाई अफ्रीकी पारी, मेहमान टीम को 29 रनों की बढ़त

भारत के पूर्व कप्तान को इस महीने की शुरूआत में अपने निजी जिम में वर्कआउट करने के दौरान ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा था और उन्हें दो जनवरी को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गांगुली ने 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले एंजियोप्लास्टी और अन्य संबंधित परीक्षण किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details