दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे गांगुली : शुक्ला - बीसीसीआई

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली बोर्ड के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे.

Ex-IPL Chairman Rajeev Shukla

By

Published : Oct 23, 2019, 4:23 PM IST

मुंबई : गांगुली को बुधवार को यहां आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया.

शुक्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, "भारतीय क्रिकेट के लिए एक खुशी का पल. सौरव गांगुली के पास बड़ी प्रतिभा है. वो बीसीसीआई के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे." शुक्ला ने कहा, "ये एक अच्छा संयोजन होगा. उन्होंने भारतीय क्रिकेट का बेहतरीन नेतृत्व किया है. ये खेल के लिए खुशी का समय है."

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला

BCCI अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली ने कहा- टीम और विराट के लिए वो सबकुछ करेंगे जो होगा जरूरी

गांगुली के अलावा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह को सचिव नियुक्त किया गया. केरल के जयेश जॉर्ज नए संयुक्त सचिव और उत्तराखंड के महीम वर्मा नए उपाध्यक्ष चुने गए. पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details